श्याम हमारे दिल से पूछो भजन लिरिक्स

श्याम हमारे दिल से पूछो Shyam Hamare Dil Se Puchho Lyrics Krishna Bhajan

 
श्याम हमारे दिल से पूछो लिरिक्स Shyam Hamare Dil Se Puchho Lyrics

श्याम हमारे दिल से पूछो,
कितना तुमको याद किया,
याद में तेरी मुरली वाले,
जीवन यु ही गुजार दिया।

देखी तेरी प्यारी सूरत,
हम भी धोका खा ही गये,
तेरी मीठी मीठी बातो में,
मोहन हम तो आ ही गये,
हार गए सब जीवन में सब कुछ,
फिर भी तेरा नाम लिया
श्याम हमारे दिल से पूछो,
कितना तुमको याद किया,
याद में तेरी मुरली वाले,
जीवन यु ही गुजार दिया।

करती हूं मैं कोशिश मोहन,
याद हमेशा तुम आओ,
हो सके तो तुम भी तो मोहन,
मेरे दिल से बस जाओ,
भूल हुई तुझे दिल में बैठाया,
इस दिल से लाचार हुआ,
श्याम हमारे दिल से पूछो,
कितना तुमको याद किया,
याद में तेरी मुरली वाले,
जीवन यु ही गुजार दिया।

बाहर से कुछ और हो तुम,
भीतर से कुछ और हो तुम,
सीखा है बस दिल का चुराना,
जाने कैसे चौर हो तुम,
पछताता हूं मैं मोहन,
अब क्यू तेरा एतबार किया,
श्याम हमारे दिल से पूछो,
कितना तुमको याद किया,
याद में तेरी मुरली वाले,
जीवन यु ही गुजार दिया।

Next Post Previous Post