अपने भक्तों की लाज रखियो सदा भोले बाबा
अपने भक्तों की लाज रखियो,
सदा भोले बाबा,
त्रिपुरारी जटाधारी के,
बम बम बम बम भोले,
गले में नाग डोले
भक्ति तो ऐसी भोले,
ना कोई शंका,
रावण को दे दी तूने,
सोने की लंका,
लंका देकर तूने,
तारे दिया भोले बाबा,
त्रिपुरारी जटाधारी के,
बम बम बम बम भोले,
गले में नाग डोले।
भक्ति तो ऐसी हो,
ले ना कोई शंका,
भगीरथ को दे दी,
तूने जटा की गंगा,
गंगा देके तूने,
तारे दिया भोले बाबा,
त्रिपुरारी जटाधारी के,
बम बम बम बम भोले,
गले में नाग डोले।
भक्ति तो ऐसी बोले,
ना कोई शंका,
भक्तों को दे दी,
तूने ज्ञान की गंगा,
गंगा देके तूने भक्ति देखी,
तूने तारे दिया भोले बाबा,
त्रिपुरारी जटाधारी
बम बम बम बम भोले,
गले में नाग डोले।
अपने भक्तों की लाज,
रखियो सदा भोले बाबा,
त्रिपुरारी जटाधारी के,
बम बम भोले,
गले में नाग डोले।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi