हे श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है, मुस्कान तेरी मीठी, घायल कर जाती है, यह सोने की होती तो, क्या करती यह बंसी, यह बांस की होकर भी, घायल कर जाती है, श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है।
तुम गोरे होते तो, क्या करते हैं मोहन, तेरे काले रंग पर भी, दुनिया मर जाती है, हे श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है।
माखन को चुराते हैं, गवालों को खिलाते हो, मैया को मनाने की कला, तुम को आती है, श्याम तेरी बंसी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
पागल कर जाती है।
सोते के जगाते हो, रोते को हंसाते हो, माखन को चुराने की कला, l तुम को आती है, श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है।
तेरी शादी होती तो, क्या करते हो मोहन, बिना शादी के राधे, इतना इतराती है,
श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है।
हे श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है, मुस्कान तेरी मीठी, घायल कर जाती है, यह सोने की होती तो, क्या करती यह बंसी, यह बांस की होकर भी, घायल कर जाती है, श्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है।
श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है
अगर आप को हमारे भजन अच्छे लगते हैं तो प्लीज लाइक शेयर करे और चैनल को भी सबसकराइब करो जी बेल आइकन को दबाना मत भुलें जिससे हमारी वीडियो की नोटिफिकेशन आप तक पहुँच सके बहुत बहुत धन्यवाद,