तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है भजन

तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है भजन

तू ही मंजिल मेरी है,
और तू सहारा है,
सारी दुनिया में सांवरे,
तू सबसे प्यारा है।।

तू ही हर साज में, तू ही स्वर में,
धरती, आकाश और चराचर में,
धरती, आकाश और चराचर में,
पल में सब कुछ बदल दे,
श्याम का इशारा है,
सारी दुनिया में सांवरे,
तू सबसे प्यारा है।।

जान पत्थर में तुमने डाली है,
तेरी लीला प्रभु निराली है,
तेरी लीला प्रभु निराली है,
डूबती नाव का प्रभु,
तू ही बस किनारा है,
सारी दुनिया में सांवरे,
तू सबसे प्यारा है।।

ताले के बिन तू खोल दे ताले,
रह गए दंग देखने वाले,
रह गए दंग देखने वाले,
एक पल भी तुम्हारे बिन,
नहीं गुजारा है,
सारी दुनिया में सांवरे,
तू सबसे प्यारा है।।

तू ही मंजिल मेरी है,
और तू सहारा है,
सारी दुनिया में सांवरे,
तू सबसे प्यारा है।।



श्याम जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन - मेरी मंजिल - Shyam Bhajan 2021 - Ratnesh Tiwari

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
► Album - Meri Manjil
► Song - Meri Manjil
► Singer - Ratnesh Tiwari
► Music - Lovely Sharma
► Lyrics - Ratnesh Tiwari
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post