हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई

हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई

 
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई Shyama Main Ta Teri Lyrics, Devotional Krishna Bhajan

हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई,
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई।

यमूना तट पर लड़ गई नजरिया,
कांटो में फस गई मेरी चुनरिया,
कांटों को छोड़,
मैं तो फूलों में खो गई,
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई।

तुम हो हमारे चांद और सितारे,
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे,
हो चंदा को छोड़,
मैं तो तारों में खो गई,
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई।

राधा के श्याम हो,
मीरा के श्याम हो,
हरि चरणों में मेरा प्रणाम हो,
सारी सारी रात,
मैं तो सपनों में खो गई,
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई।

वृंदावन में तेरा ठिकाना,
भक्तों को पड़ता है,
रोज रोज आना,
तू तो मेरा शहंशाह,
मैं तुम्हारी हो गई,
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई,
तू मेरा हो ना हो,
मैं ता तेरी हो गई।

 
हो श्यामा में ता तेरी हो गई #krishnabhajan #with lyrics# कीर्तन में जरूर गाए

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post