ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी

ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी

 
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी Shyama Main Taa Teri Lyrics

ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी,
कोई मेरा हो न हो,
कोई मेरा हो न हो
मैं तां तेरी हो गयी,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी।

यमुन किनारे मोरी लड़ी थी नजरिया,
काटों में उलझ गयी मेरी चुनरिया,
फूलों को छोड़ मैं तो,
कांटो में उलझ गयी,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी।

सूरज भी तू मेरा चंदा भी दूर है,
पूर्व भी तो मेरा पश्चिम भी तू है,
तारों को मैं छोड़ के,
तेरे संग हो गई
हो श्यामा मैं ता तेरी हो गई।

राधा के तूम प्यारे हो,
गवालों के सहारे हो,
सखियों को छोड़कर,
तेरे संग हो गई,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी।

ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी,
कोई मेरा हो न हो,
कोई मेरा हो न हो
मैं तां तेरी हो गयी,
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी।


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post