सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, ह्रदय की प्रीत प्रभु को रिझाती, ह्रदय की प्रीत प्रभु को रिझाती, प्रेम का धन जो लिए, उसी के राम हुए सुखधाम हुए सब काम हुए, सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, प्रेम दीवानी मीरा रानी, कहती है क्या बात सुहानी, प्रेम दीवानी मीरा रानी कहती है क्या बात सुहानी।
माई मैं तो गोविन्द लीन्हो मोल, भेद दिए सब खोल,
भेद दिए सब खोल, हरी को आवे प्रेम की मोल, हरी को आवे प्रेम की मोल, सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, विरह की मन में जला कर बाती, विरह की मन में जला कर बाती, प्रेम का प्रण जो लिए, उसी के राम हुए सुखधाम हुए सब काम हुए, सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी।
दरस दीवाना हुआ फकीरा, प्रेमधनी और मस्त कबीरा, दरस दीवाना हुआ फकीरा,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics),Sharma Bandhu Bhajan Lyrics
प्रेमधनी और मस्त कबीरा, पाछे पाछे, हर इक ने कहत कबीर अमीरे, कहत कबीरा जान, कहत कबीरा जान।
प्रेम से बड़ा न कोई ज्ञान, प्रेम से बड़ा न कोई ज्ञान, सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, ना झूठी दुनिया जिसे ललचाती, ना झूठी दुनिया जिसे ललचाती, समर्पित मन जो मिले, उसी के राम हुए सुखधाम हुए सब काम हुए...
सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, तुलसी ने सब छोड़ के माया, रघुबर को क्या खूब मनाया, तुलसी ने सब छोड़ के माया, रघुबर को क्या खूब मनाया, तुलसीदास चन्दन घिसे, तिलक देत रघुबीर, राम तुम है बस प्यार, राम को है बस प्यार, प्यार से करदो कोई पुकार, प्यार से करदो कोई पुकार।
सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी, प्रेम की लगन जिसे लग जाती, प्रेम की लगन जिसे लग जाती, जो प्रभु का बन के जिए, उसी के राम हुए सुखधाम हुए सब काम हुए, सुन सुन सुन मेरे साथी, सुन सुन सुन मेरे साथी।
Sun Sun Mere Saathi | Sharma Bandhu | Ram Hanuman Bhajan | Ram Ji Ke Bhajan | Lord Ram Song