तैनु हक नहीं माईये सानु खाली मोड़ने दा

तैनु हक नहीं माईये सानु खाली मोड़ने दा

 
तैनु हक नहीं माईये सानु खाली मोड़ने दा लिरिक्स Tenu Hak Nahi Maiye Lyrics, Mata Rani Bhajan

तनु हक है माइये नी,
सानू दर दर रोलण दा,
पर हक नहीं माइये,
सानू खाली मोड़ने दा,
तनु हक है माइये नी,
सानू दर दर रोलण दा,
पर हक नहीं माइये,
सानू खाली मोड़ने दा।

जे रूल असी जामांगे,
टूट तू भी जाएगी,
बिन बच्चियां दे माइए,
मां कीमें कहांवेगी,
तनु हक है माइए नी,
सानू लाड लड़ावण दा,
पर हाथ नहीं माइए,
सानू इंज तरसावण दा,
तनु हक है माइए नी,
सानू दर दर रोलण दा,
पर हक नहीं माइये,
सानू खाली मोड़ने दा।

असी बचड़े तेरे हैं मां,
गलतियां कर दे हां,
जैसा ही कर दे हां,
वैसा ही परदे हैं,
तनु हक है माइए ने,
सानू थप्पड़ मारना दा,
पर हक नहीं माइए,
सानू इंज दुत्कारन,
तनु हक है माइए नी,
सानु दर दर रोलण दा,
पर हक नहीं माइये,
सानू खाली मोड़ने दा।

साड्डे घर विच आवेगी,
पलका ते विठावांगे,
चंगे हा माडे हां,
तेरे ही कहावांगे,
तैनु हक है माइए नी,
साडा दुख सुख बोलण दा,
तनु हक है माइए नी,
सानु दर दर रोलण दा,
पर हक नहीं माइये,
सानू खाली मोड़ने दा।

तैनु हक नहीं माईये सानु खाली मोडन दा Tainu hakk nahi maiye sanu khali modan da

भक्त माता रानी से विनय करता है की माता रानी आपको यह आपको यह हक़ है की आप हमें दर दर भटकने दें लेकिन यह हक़ नहीं है की आपके दर से आप हमें खाली मोड़े, भक्ति का आशीर्वाद ना दें। मां के बिना बच्चों का जीवन भी अधूरा है। इसलिए मां को अपने बच्चों को प्यार और दुलार देना चाहिए, उन्हें हर हाल में संभालना चाहिए। इस भजन के माध्यम से भक्त यह संदेश दे रहा है कि मां की ममता और बच्चों का उसके प्रति प्रेम अनमोल है, और मां का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को कभी भी अकेला न छोड़े।
Next Post Previous Post