ओ बालाजी ओ बालाजी भक्त खड़े तेरे द्वार, दर्शन पाने के लिये, आ जावो एक बार, दर्श दिखाने के लिये, आ जावो बालाजी एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
बजरंग बाला, दीन दयाला, तू रखवाला, तू रखवाला, भक्तों की प्रतिपाल करे तू ऐसा है मतवाला, आते है हर बार, आते है हर बार, प्यार जताने के लिये, आ जावो बालाजी एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
गहरी नदियां, दूर किनारा,
दे दो सहारा, दे दो सहारा, झूठे जग में तेरे बिन, अब कोई नहीं हमारा, नाम तेरा मझधार, नाम तेरा मझधार, से तर जाने के लिये, आये है तेरे द्वार, दर्शन पाने के लिये, आ जावो एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
ये मेरा जीवन, है तेरे हवाले, मुझ,को बचा ले, मुझ को बचा ले, हमने सुनी है तेरी महिमा, तेरे खेल निराले, छोड़ा सब घर बार, छोड़ा सब घर बार, तुझे मनाने के लिये, आ जावो एक बार,
दास चिरंजी, सेवक तेरा, चरणों का तेरे, चरणों का तेरे, तेरे दर पर आन पड़े है, कोई नहीं है मेरे, आ जावो सरकार, आ जावो सरकार मुझे, अपनाने के लिये, आ जावो एकबार, दर्श दिखाने के लिये।
बजरंग बाला, दीन दयाला, तू रखवाला, तू रखवाला, भक्तों की प्रतिपाल करे तू ऐसा है मतवाला, आते है हर बार, आते है हर बार, प्यार जताने के लिये,
आ जावो बालाजी एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
भक्त खड़े तेरे द्वार, दर्शन पाने के लिये, आ जावो एक बार, दर्श दिखाने के लिये, आ जावो बालाजी एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
ये मेरा जीवन, है तेरे हवाले, मुझ,को बचा ले, मुझ को बचा ले, हमने सुनी है तेरी महिमा, तेरे खेल निराले, छोड़ा सब घर बार, छोड़ा सब घर बार, तुझे मनाने के लिये, आ जावो एक बार, दर्श दिखाने के लिये।
भक्त खड़े तेरे द्वार, दर्शन पाने के लिये, आ जावो एक बार, दर्श दिखाने के लिये, आ जावो बालाजी एक बार, दर्श दिखाने के लिये।