मैया मेरी साठ लाख की लॉटरी भजन

मैया मेरी साठ लाख की लॉटरी भजन

मैया मेरी साठ लाख की,
लॉटरी खुलवा दे शेरांवाली
खुलवा दे शेरांवाली,
खुलवा दे लांटावाली।

मेरे गले मे चेन पड़ी हो
दरवाजे कार खड़ी हो
मैया तेरे आऊं सालों साल
खुलवा दे शेरांवाली,
मैया मेरी साठ लाख की,
लॉटरी खुलवा दे शेरांवाली
खुलवा दे शेरांवाली,
खुलवा दे लांटावाली।

मेरा इक बनवा दो बंगला
बंगले में छिका हो जंगला
मैया तेरी पूजा करूँ दिन रात,
मैया मेरी साठ लाख की,
लॉटरी खुलवा दे शेरांवाली
खुलवा दे शेरांवाली,
खुलवा दे लांटावाली।

तेरा जगराता करवाऊं
तेरा भंडारा करवाऊं
मैया तेरी कंजके जिमाऊं हर साल,
मैया मेरी साठ लाख की,
लॉटरी खुलवा दे शेरांवाली
खुलवा दे शेरांवाली,
खुलवा दे लांटावाली।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


मातारानी का भजन । मैया मेरी साठ लाख की लॉटरी लगवा दे।bhajan by braj geet(with lyrics)
Next Post Previous Post