अम्बे मुझे दे दे शक्ति Ambe Mujhe Shakti De

अम्बे मुझे दे दे शक्ति Ambe Mujhe Shakti De Mata Rani Bhajan / Ambe Mata Bhajan

 
अम्बे मुझे दे दे शक्ति लिरिक्स Ambe Mujhe Shakti De Lyrics

सारी रात तेरे गुण गाऊं,
तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
नंगे पांव तेरे मंदिरो में आऊं,
मैं मंदिरो में आऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

शेरोवाली मां के भक्तों,
रस्ते बड़े लम्बे हैं,
ऊंचे पहाड़ो में रहती,
मेरी मां अम्बे है,
खुशी खुशी से चढ़ाई,
चढ़ जाऊं, चढ़ाई चढ़ जाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

शेरोवाली करती है,
शेरो की सवारी मां,
तेरे बाहुबल से,
मैं जाऊं बलिहारी मां,
तेरे चरणों में नैन बिछाऊं,
मैं नैन बिछाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

तेरे हाथों में मैया,
सब की तकदीर है,
दिल में हमारे मैया,
तेरी तस्वीर है,
मैं जहां भी नजरे घुमाऊं,
मैं नजरे घुमाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

सपने में मैया रानी,
तुमको पुकारू मैं,
उठ के सवेरे तेरी,
आरती उतारूं मैं,
तेरे नाम की मैं,
कंजके बिठाऊं,
मैं कंजके बिठाऊं,
के अम्बे मुझे देदे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

सारी रात तेरे गुण गाऊं,
तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
नंगे पांव तेरे मंदिरो में आऊं,
मैं मंदिरो में आऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति,
सारी रात तेरे गुण गाऊं,
के अम्बे मुझे दे दे शक्ति।

 Ambe Mujhe Dede Shakti By Aman Ji (Vaishno Devi) Lyrical Video

 
Jai Mata Di
Bhajan -Ambe Mujhe Dede Shakti By Aman Ji (Vaishno Devi)
Audio Credit - Shraddha MHone
 
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post