तू इश्क इबादत मेरी चाहत, आ आ आ आ आ आ आ, तू इश्क इबादत चाहत मेरी, तेरी गोद में है जन्नत मेरी, मन पंछी बन अपना, तेरे नाम पे वारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है, तू वतन हमारा है,
हमें जान से प्यारा है।
तेरे गुलशन में खिलती है, रंग बिरंगी फुलवारी, तेरे आँगन में गूंजे, प्यारी भाषाओं की किलकारी, बुरी नजर कोई तुझे पे डाले, नहीं हमें गवारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है।
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi,Nirupama Dey Bhajan Lyrics
इतिहास सुनहरा गौरव वाला, वर्तमान जोशीला है, तेरे शान बताती हमको, कल कितना रंगीला है, चारों तरफ है जलवा तेरा, तेरा ही नजारा है, तू वतन हमारा है, हमे जान से प्यारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है।
तीन ओर सागर का पहरा, तेरी गाथा गाता है, चौथी ओर हिमालय ऊंचा, तेरी शान बढ़ाता है, लहराता ये तिरंगा प्यारा, सबकी आँख का तारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है, तू वतन हमारा है, हमें जान से प्यारा है।