तुम संग नाता जोड़ा जग ये सारा छोड़ के लिरिक्स Tum Sang Nata Joda Lyrics, Hanuman Bhajan by Singer: Anju Sharma
तुम संग नाता जोड़ा,जग ये सारा छोड़ के,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
बाबा आओ दौड़ के,
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के।
रोम रोम में तुम्ही बसे हो,
लाल लंगोटे वाले,
तुझको छोड़ के कहाँ जाऊं,
मैं बाबा शोटे वाले,
अपना प्रेम निराला,
अपना प्रेम निराला,
देखो इन्हें जोड़ के,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
बाबा आओ दोड के,
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के।
जितना मैंने माँगा,
तुमसे मुझे मिला है,
तेरे कारण बाबा मेरे,
आंगन फूल खिला है,
रंग केसरिया चढ़ा है,
मुझपे नाचू ओढ़ के,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
बाबा आओ दोड के,
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के।
पता नहीं मैं क्या हूँ,
तू ही बाबा जाने,
मुझको है विश्वास आपका,
अंजू शर्मा माने,
नरेश हो तुम तो सारे,
जगत के अपनी ठोड पे,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
बाबा आओ दोड के,
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के।
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के,
मेरा कस के पकड़ लो हाथ,
बाबा आओ दौड़ के,
तुम संग नाता जोड़ा,
जग ये सारा छोड़ के।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।