हार कर दर पे जो आता है सांवरा हार कर दर पे जो आता है सांवरा उनको अपनाता है थोड़े आंसू और मन में भाव लिए श्याम चरणों में जो आता है हार कर दर पे ................ श्याम देता सहारा वो ही तो दे आसरा बीच मंझधार जो कश्ती किनारा भी दे सांवरा हर दम हारे का देता साथ है ऐसा श्याम सरकार है जिनकी साँसों में नित प्रेम है सांवरा उनको अपनाता है हार कर दर पे ................ ग़म के बदल जब छाये लीले चढ़ वो आता है अपने भक्तों के जीवन के दुखड़े मिटा जाता है आज के आंसू कल मोती बने अंश को हर पल विश्वास है जिनकी आँखों में नित प्रेम है सांवरा उनको अपनाता है हार कर दर पे ................ घडी खुशियों की जब आये संग संग झूमता गाता है संतोष के हर एक पल पल का साथी वो बन जाता है जीवन बगिया महकता है मन में वो बस जाता है जो इन्हे मानता मीत है सांवरा उनको अपनाता है हार कर दर पे ................
VIDEO
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अपने पसंद का भजन खोजे
Shyam Bhajan - हार कर दर पे जो आता है सांवरा उनको अपनाता है | Sanwra by Santosh Mahant (HD) Song: Sanwra
Singer: Santosh Mahant - 9301942620 Music: Lovely Sharma
Lyricist: Santosh Agrawal
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Krishna Bhajan Lyrics Hindi