तुमको पाया तो ये निख़ार आया

तुमको पाया तो ये निख़ार आया

तुमको पाया, तो ये निखार आया,
टूटे दिल को, मेरे करार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।

ना ही नरसी, ना ही सुदामा मैं,
फिर भी क्यों बन के, तू मेरा यार आया,
टूटे दिल को, मेरे करार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।

गलतियो का,मैं एक पुलिंदा हूँ,
फिर भी क्यों तुझको,मुझपे प्यार आया,
टूटे दिल को,मेरे करार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।

अब तो एक बात,मेरे आई समझ,
तू मिला उसको,जो भी हार आया,
टूटे दिल को,मेरे करार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।

श्याम को डर, नहीं है पतझड़ से,
बनके जीवन में, तू बहार आया,
टूटे दिल को, मेरे करार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।

तुमको पाया, तो ये निख़ार आया,
टूटे दिल को, मेरे क़रार आया,
तुमको पाया, तो ये निखार आया।


Tumako Paya To Nikhar AayaTumako Paya To Nikhar Aaya
Next Post Previous Post