मेरा मन मोह लिया श्याम हारां वाले ने Mera Man Moh Liya Lyrics
Saroj Jangir
मेरा मन मोह लिया श्याम हारां वाले ने Mera Man Moh Liya Krishna Bhajan
ओए ओए ओए ओए, मेरा मन मेरा मन तेरा मन, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
कुंज गली दे विच विचों, श्यामा दे में पीछे पीछों, रसता दिखाई दिया,
श्याम हाराँ वाले ने, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
साडे घर इक मटकी रखी, मटकी विच मदानी रखी, मक्खन चुरा ही लेया, श्याम हारा वाले ने, ओए ओए ओए ओए, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
Punjabi Devotional Bhajan Lyrics in Hindi
सइयो नी मै हो गई झली, श्यामा मीलन नू आई कली, कली नू घेर लिया, श्याम हारां वाले ने, ओए ओए ओए ओए, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
सब तो प्यारे बांके बिहारी, जावा इस तो मैं बलिहारी, अपना बना ही लेया,
श्याम हारां वाले ने, ओए ओए ओए ओए, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
साड्डे घर बीच श्याम जी आये, राधा जी नू नाले ले आये, दर्श दिखाई ही देया, श्याम हारां वाले ने, ओए ओए ओए ओए, मेरा मन मोह लिया, श्याम हारा वाले ने, मोहन कुंडला वाले ने।
मेरा मन मोह लिया शाम़ हारां वाले ने mera man moh liya shyam hara vale ne मेरा मन मोह लिया शाम़ हारां वाले ने
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।