ये तो तुम्ही ने कहा था मेरे द्वार आया कर, ये घर तेरा है हर बार आया कर, अब आ गया हु भेद सारे खोलते नहीं, क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नहीं। क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नही।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sardar Romi Bhajan Lyrics in Hindi
मैंने तेरे लिए श्याम अपना घर छोड़ा है, सारे यार छोड़े हैं, वो शहर छोड़ा है, अब सुदामा वाली यारी क्यों जोड़ते नहीं, क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नहीं। क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नही।
दे दो थोड़ी सी दिलासा मैं संवर जाऊँगा, मैं भी राजी ख़ुशी श्याम अपने घर जाऊँगा, मेरे लिए खजाने क्यों खोलते ने, क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नहीं।
क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नही।
"तूने मुझको बुलाया तेरे द्वार आ गया, एक बार मैं नहीं कई बार आ गया, क्यों प्रेमियों का दिल अब तक टटोलते नहीं, क्यों बैठे चुपचाप, श्याम बोलते नहीं"
Tune Mujko Bulaya Tere Dwar Aagaya !! Shyam Baba Bhajan !! Sardar Harminder "Romi Ji"
Bhajan !! Sardar Harminder "Romi Ji" #Saawariya Song - Tune Mujko Bulaya Tere Dwar Aagaya Singer - Sardar Harminder "Romi Ji" Copyright : Saawariya Watch " "जादू कैसो है श्याम" from Bhakti Bhajan Kirtan