उठो जवान देश के वसुन्धरा पुकारती
उठो जवान देश के,
वसुन्धरा पुकारती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती माँ भारती।।।।
रगों में तेरे बह रहा है,
खून राम श्याम का,
जगदगुरु गोविन्द और,
राजपूती शान का,
तू चल पड़़ा तो चल पड़़ेगी,
साथ तेरे भारती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती माँ भारती।।।।
है शत्रु दनदना रहा,
चहूँँ दिशा में देश की,
पता बता रही हमें,
किरण किरण दिनेश की,
वो चक्रवर्ती विश्वजयी,
मात्रभूमि हारती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती माँ भारती............।
उठा कदम बढ़़ा कदम,
कदम कदम बढ़़ाये जा,
कदम कदम पे दुश्मनों के,
धड़़ से सर उड़़ाए जा,
उठेगा विश्व हाथ जोड़़,
करने तेरी आरती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती मां भारती............।
उठो जवान देश के,
वसुंधरा पुकारती,
ये देश है पुकारता,
पुकारती मां भारती............।
उठो जवान देश की वसुंधरापुकारती देश है पुकारता पुकारती मां भारतीDesh Pukarata Pukarati ma bharti 100K
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)