विनती सुन ले अंजनी के लाला लिरिक्स

विनती सुन ले अंजनी के लाला लिरिक्स

विनती सुन ले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊँ दुःख से भरी ये दास्तान रे।

मतलब की है दुनिया सारी,
झूठे रिश्ते नाते हैं,
भगत तेरे है जगत में,
पापी मौज उड़ाते हैं,
भगत तेरे है दुखी जगत में,
पापी मौज उड़ाते हैं,
मैं भी सेवक तेरा अनाड़ी,
तेरे चरणों का हूँ पुजारी,
कर दे किरपा तू कृपा निधान रै,
विनती सुन ले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊँ दुःख से भरी ये दास्तान रे।

झुलस रहा हूँ गम की धूप में,
प्यार की छाया कर दे तू,
भटक रहा हूँ मैं दुखियारा,
आकर हाथ पकड़ ले तू,
भटक रहा हूँ मैं दुखियारा,
आकर हाथ पकड़ ले तू,
सिर पर हाथ दया का धर दे,
ख़ुशियों से तू दामन भर दे,
बाबा इतना तो करदे अहसान रे,
विनती सुन ले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊँ दुःख से भरी ये दास्तान रे।

नस-नस में है पूजा तेरी, साँस साँस में नाम तेरा,
फिर भी मुझपे कष्ट क्यों इतना,
बतला दे हनुमान जरा,
गर हुई जो मुझसे भूल,
उसको करता हूँ क़बूल,
मैं तो बालक हूँ तेरा नादान रे,
विनती सुन ले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊँ दुःख से भरी ये दास्तान रे।

मोहन शर्मा की सुध ले ले,
अब तो जल्दी आ जाओ,
चौखट पे तेरी आन पड़ा है,
अब तो दरश दिखा जाओ,
रो रो के दिल ये तुझे पुकारे,
अब तो आओ बजरंग प्यारे,
वरना निकल जायेगी दम से जान रे,
विनती सुन ले, अंजनी के लाला हनुमान रे,
तुम्हे सुनाऊँ दुःख से भरी ये दास्तान रे।




New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics) विनती सुनले अंजना के लाला...…#भजन##बाला जी #
Next Post Previous Post