तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मेरी धड़कनों का गीत हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मन मीत हो कान्हा, मेरे मन,मीत हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मन मीत हो कान्हा, मेरे मन मीत हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मेरी धड़कनों का गीत हो।
तुम हो जहां मैं हूं वहां कान्हा, तुम हो जहां मैं हूं वहां, तुम बिन नहीं है कुछ यहां, तुम हो जहां मैं हूं वहां, तुम बिन नहीं है कुछ यहां, मुझमें धड़कते हो तुम ही, मुझमें धड़कते हो तुम ही, तुम दूर मुझसे हो कहां, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मन मीत हो कान्हा, मेरे मन मीत हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मेरी धड़कनों का गीत हो।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
परमात्मा का स्पर्श हो कान्हा, परमात्मा का स्पर्श हो, पुलकित हृदय का हर्ष हो, परमात्मा का स्पर्श हो, पुलकित हृदय का हर्ष हो, तुम हो समर्पण का शिखर, तुम हो समर्पण का शिखर, तुम ही मेरा उत्कर्ष हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मन मीत हो कान्हा, मेरे मन मीत हो, तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो, मेरी धड़कनों का गीत हो।
नटवर नागर मोहन गिरधारी, नटवर नागर मोहन गिरधारी, राधा रानी बाट टके तिहारी, राधा रानी बाट टके तिहारी।
female version, Krishna Bhajan Tum Prem Ho | Aishwarya Anand | Female Version | Radhakrishna
Singer: Aishwarya Anand Music: Surya Raj Kamal Music Production: Bharat Kamal Lyrics: Shekhar Astitva Music Label: ML Records Studio Partner: ML Studios Music Distribution: Melo Shot, Edited & Directed by : Yogesh Patil Styling Partner: SHX by Deepshikha S Mehra