वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम लिरिक्स

वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम लिरिक्स

वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मेरी बहिया मत पकड़ो रे,
कलाई मेरी मुड़ जाएगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मेरी चुनरी मत पकड़ो रे,
चुनरिया मेरी उड़ जाएगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मेरा घुंघट मत खोलो रे,
नजर मोहे लग जाएगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मेरी मटकी मत फोड़े रे,
सास मोहे मारेगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मुझे अब घर जाने दो रे,
लाल मेरा रोवे गा राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

शाम मुझे मुड़ मुड़ मत देखो रे,
नैन मेरे लड़ जायेंगे राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।

श्याम मोसे नैना मत लगाओ रे,
हम तेरे हो जायेंगे राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम,
श्याम मेरा रस्ता मत रोको रे,
देर मुझे हो जाएगी राधे श्याम।
You may also like


वृंदावन जाऊंगी राधेश्याम Vrindawan Jaungi Radheyshyam Krishna Bhajan by Guru Mandali Bhajan
Next Post Previous Post