कैसे दर तेरे आऊँ मेरी समझ में कुछ ना आए

कैसे दर तेरे आऊँ मेरी समझ में कुछ ना आए लिरिक्स

कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए,
ओ बाबोसा चूरू वाले,
तेरी याद मुझे तड़पाये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

चूरू धाम जाने की,
मुझको लागी लगन,
दर्श तेरा पाने को हो,
रहा मन ये मगन,
मंतर ऐसा घुमादो बाबोसा,
कोई रस्ता निकल आये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

चूरू की पावन रज को,
मस्तक पर में लगाऊँ,
तेरी शरण मे आकर,
भक्ति में रम जाँऊ,
मेरे दिल की सदा,
तेरे कानो में पड़ जाये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

चूरू के मंदिर में तेरा,
चल रहा होगा कीर्तन,
भजन प्रवाहक सुना,
रहे होंगे बाबोसा भजन,
काश मेरी किस्मत मुझको,
तेरे दरबार ले आये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

कलयुग के अवतारी,
सुन लो अर्ज हमारी,
दर पे बुलाओ ना बुलाओ,
मर्जी अब है तुम्हारी,
याद में पागल होकर,
मेरे नैना अश्क बहाये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

भेष बदलकर आया,
माँ छगनी का लाला,
दिलबर क्यो घबराये,
तेरे साथ है चूरू वाला,
बैठ गाड़ी में जल्दी ये,
गाड़ी चूरू जाये,
अब ये समझ मे आया,
बाबोसा दरश दिखाये,
बाबोसा खुद चलकर,
मुझे लेने को है आये।
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए,
ओ बाबोसा चूरू वाले,
तेरी याद मुझे तड़पाये,
कैसे दर तेरे आऊँ,
मेरी समझ में कुछ ना आए।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics

You may also like...

कैसे तेरे दर आऊँ , मेरी समझ कुछ न आये , babosa new bhjan  कैसे दर तेरे आऊँ मेरी समझ में कुछ ना आए लिरिक्स Kaise Dar Tere Aau Lyrics
Next Post Previous Post