आ गया लो मेला मेरे श्याम का
अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का,
अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
श्याम ध्वजा जो लहराई,
प्रेमी सारे झूम उठे,
श्याम तरंग ऐसी छाई की,
सब खाटू की और चले,
मौसम है ये चंग और धमाल का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
ठंडी पवन चली,
फागन की रुत आई है,
लगदा है बाबुल के घर से,
चिठ्ठी आई है,
आता है सपना भी अब तो,
खाटू धाम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
मेले पर मेरा सांवरा,
जी भर प्रेम लुटाता है,
लुट लो जितना जी चाहे,
ये मौका कब आता है,
चढने लगा है राज,
नशा श्याम नाम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का,
अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का,
अब ना प्यारे वक्त है आराम का,
आ गया लो मेला मेरे श्याम का।
Fagun Mela Special - आ गया लो मेला मेरे श्याम का (Official Video) | Raj Pareek | Full HD
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)