हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा है

हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा है

 
हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा है लिरिक्स Hare Ka Sahara Hai Lyrics

हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
हारे के सहारे ने,
दिया सदा सहारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

हार गया हूं मैं,
क्यों देर लगाता है,
खेल तेरे न्यारे,
कोई समझ ना पाता है,
मूरख हूँ अज्ञानी,
कोई सूझे ना चारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

लाज बचाना तो,
बाबा दस्तूर है तेरा,
इतना क्यों दास यहा,
मजबूर है तेरा,
हार के आया मैं,
श्याम सेवक तुम्हारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

बहुत हुआ अब तो,
आके सम्भालो जरा,
नाम की जो महिमा है,
इसको बचा लो जरा,
मेरा नही कोई जग में,
किया सबने किनारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

श्याम तेरी चौखट का,
रस्ता बनालो मुझे,
भक्तो के चरणों की,
रज माथे लगा दो मुझे,
मोहन कौशिक ऐसे ही,
श्याम लाखो को तारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
हारे के सहारे ने,
दिया सदा सहारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है,
हारे के सहारे ने,
दिया सदा सहारा है,
हारे का सहारा है,
बाबा श्याम हमारा है।

Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara || Falgun Mela || हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा ||

Song : Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara || हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
Singer : Neeraj Awasthi ( 9873208243 )
Music : Kuldeep Deepak ( 9999329034, 9811853084 )
Lyrics : Mohan Kaushik
Poster : Jiya Creations ( 92050561068 )
Video By : Jiya Creations
Next Post Previous Post