आ गया मैं तेरे भोले दरबार

आ गया मैं तेरे भोले दरबार

आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
अब तो दशर्न दे मुझको,
अब तो दशर्न दे मुझको,
भोले एक बार,
बोल बम बोल बम बोल बम,
बम बोल बम बोल बम बम,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार।

तेरे जटाओं से गंगा बहती है,
मां गंगा जमुना,
अब यही तो कहती हैं,
तेरे जटाओं से गंगा बहती है,
मां गंगा जमुना
अब यही तो कहती हैं,
शिव नहीं होते तो
शिव नहीं होते तो,
दुनिया होती बेकार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार।

शिव से बढ़कर और,
कोई न दूजा है,
देते हैं दशर्न,
जो दिल से पूजा है
शिव का नाम जप ले तू,
शिव का नाम जप ले तू,
जीवन हो साकार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार।

आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
अब तो दशर्न दे मुझको,
अब तो दशर्न दे मुझको,
भोले एक बार,
बोल बम बोल बम बोल बम,
बम बोल बम बोल बम बम,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार।
आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
अब तो दशर्न दे मुझको,
अब तो दशर्न दे मुझको,
भोले एक बार,
बोल बम बोल बम बोल बम,
बम बोल बम बोल बम बम,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार।



सोमवार Special शिवशंकर भजन ~ Aa Gaya Mai Tere Bhole Darbaar ~ आ गया मैं तेरे भोले दरबार

Next Post Previous Post