आओ भोग लगाओ मेरे मोहन
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
दुर्योधन की मेवा इत्यादि,
साद विधुर घर खाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
सबरी के बेर सुदामा के कंदुल,
प्रेम से भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
वृदावन की कुञ्ज गली में,
आओं रास रचाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
राधा और मीरा भी बोले,
मन मंदिर में आओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
गिरी छूवारा किशमिश मेवा,
माखन मिश्री खाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
सत युग त्रेता द्वापर कलयुग,
हर युग दरस दिखाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन,
दुर्योधन की मेवा इत्यादि,
साद विधुर घर खाओ मेरे मोहन,
आओ भोग लगाओ मेरे मोहन।
Aao Bhog Lagao Mere Mohan