मेरी इस जमाने में हस्ती ना होती अगर संजय मित्तल भजन
मेरी इस जमाने में, हस्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते, किनारे पे मेरी, कश्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
हम थक गये थे, भटक ते भटक ते,
गिरे जा रहे थे, संभलते संभलते, उठने की मुझ में, शक्ति ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
संकट भी आये, हमें है डराये, भरोसा हमारा, हमें है जिताये, मेरे दिल में तेरी, भक्ति ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
कहने को तो है, सब कुछ हमारा, मगर सच ये है, सब कुछ तुम्हारा, किस्मत भी इतनी, अच्छी ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
कहता है मोहित, धन्यवाद तेरा, तुमसे ही जीवन, आबाद मेरा, खुशियां भी इतनी,
सस्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
मेरी इस जमाने में, हस्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते, किनारे पे मेरी, कश्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
मेरी इस जमाने में, हस्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते, किनारे पे मेरी, कश्ती ना होती, अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते।
सुबह सुबह सुने श्याम बाबा का प्यारा भजन ~ अगर तुम ना होते ~ संजय मित्तल ~ भक्ति सांग 2018
Album - Shyam Se Nata Song : Agar Tum Na Hote Singer : Sanjay Mittal Music - DIPANKAR SAHA Lyrics - SHYAM AGGARWAL Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.