अपना बना लो सांवरिया
अपना बना लो ना सांवरिया,
अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना।
तेरे ही दर का मैं हूं भिखारी,
तेरे ही दर का मैं हूं भिखारी,
मुझ पे नजर डालो श्याम बिहारी,
मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी,
मन में बसी है तेरी सूरत ये प्यारी,
खाटू में बसा लो ना सांवरिया,
खाटू में बसा लो ना सांवरियां,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं।
गहरी है नदिया नाव पुरानी,
गहरी है नदिया नाव पुरानी,
डूब ना जाये कही मेरी जिंदगानी
डूब ना जाए कहीं मेरी जिंदगानी,
बन जाओ माझी शीश के दानी,
बन जाओ माझी शीश के दानी,
भँवर से निकालो ना सांवरिया,
भंवर से निकालो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपनालो ना।
तुझसे कहू मैं दिल की ये बाते,
तुझसे कहूं मैं दिल की ये बातें,
कटते नहीं दिन कटती ना राते,
कटते नहीं दिन कटती ना राते,
तुमसे हुई है कई मुलाकाते,
तुमसे हुई है कई मुलाकाते,
अब तो संभालो ना सांवरिया,
अब तो संभालो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपनालो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपनालो ना।
ललित को तेरा इक आसरा है,
ललित को तेरा इक आसरा है,
सुनता नहीं क्यूं क्या माजरा है,
सुनता नहीं क्यूं क्या माजरा है,
चौखानी आस लिये दर पे खड़ा है,
चौखानी आस लिये दर पे खड़ा है,
बाँहों में उठालो ना सांवरिया,
बाहों में उठा लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
अपना बना लो ना सांवरिया,
अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना।
अपना बना लो ना साँवरिया,
अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना।अपना बना लो ना सांवरिया,
अपना बना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना,
मैं जैसा भी हूं तेरा ही तो हूं,
मुझको अपना लो ना।
मुझे अपना बना लो श्याम बेटी बुला लो श्याम | Apna Bana Lo Shyam | Krishna Bhajan | Radha Krishna |
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)