सिया राम का है स्वयंवर लिरिक्स Siyaram Ka Hai Swanwar
सिय को चढ़ रही आज हल्दी, चोलो सखी जनकपुर जल्दी, दूल्हा बने जय श्री राम, बारात लेकर आ रहे जल्दी, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर।
हिलमिल जावत पनिया भरन को, सखिया संग सीता देखे राम को, पनिया भरन का बहाना अच्छा, पता ना चल पाये जिसमें राम को, पर राम ने जाना, वैदेही हैं घूंघट के अंदर, आज सिया राम का है स्वयंवर, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
सिया स्वयंवर में शुरवीर आये, लंका के राजा रावन भी आये, शिव धनुष कोई उठा तक पाये, केवल राम धनुष को तोड़ पाये, सिय केवल राम की, ये बात केवल जाने शिवशंकर, आज सिया राम का है स्वयंवर, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर।
सिय को चढ़ रही आज हल्दी,
चोलो सखी जनकपुर जल्दी, दूल्हा बने जय श्री राम, बारात लेकर आ रहे जल्दी, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर।
सिय को चढ़ रही आज हल्दी, चोलो सखी जनकपुर जल्दी, दूल्हा बने जय श्री राम, बारात लेकर आ रहे जल्दी, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर, आज सिया राम का है स्वयंवर, हर्ष रहे है गौरी शंकर।
सिया राम का है स्वयंवर~ Bhagwan Ram ke Bhajan with Lyric's | Shree Ram Song
Singer- Nazia chahat Lyrics and Music -Ravindra Khare