अपने दिल में बसा लो महादेव

अपने दिल में बसा लो महादेव

अपने दिल में बसा लो,
महादेव को जगा लो,
दर्शन भी देंगे भोले,
तुम शिव का ध्यान लगा लो।

दर्शन को प्यासा मेरा मन,
अमृत बरसाते नैन,
अब डोल गया तन मन,
भोले में हो के मगन,
भक्ति में हम रमे है,
बम भोले को अब बुला लो,
दर्शन भी देंगे भोले,
तुम शिव का ध्यान लगा लो,
अपने दिल में बसा लो,
महादेव को जगा लो।

प्राणी में कैसा संकट क्षण,
भोले को करते है नमन
सब ढूंढ रहे है तुझे कण कण,
शिव शंकर का ही लगन,
श्रृष्टि में सब लगे है,
बम भोले से अब मिला दो,
दर्शन भी देंगे भोले,
तुम शिव का ध्यान लगा लो,
अपने दिल में बसा लो,
महादेव को जगा लो।

अपने दिल में बसा लो,
महादेव को जगा लो,
दर्शन भी देंगे भोले,
तुम शिव का ध्यान लगा लो।
अपने दिल में बसा लो,
महादेव को जगा लो,
दर्शन भी देंगे भोले,
तुम शिव का ध्यान लगा लो।


Bam Bhole Bam I Shiv Bhajan I RAJA SINHA I Ft: SHRAVAN THAKUR, MUSKAN SINGH I Full HD Video Song

Next Post Previous Post