भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे, भोले का जयकारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
तू विश्वेश्वर तू ही महेश्वर तू ही अनश्वर है, भोले का जयकारा लगा ले, भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
प्रेम से बोलो जय बम भोले, मिल कर बोलो जय बम भोले, सारे बोलो जय बम भोले, अरे फिर से बोलो जय बम भोले।
बैरी को भी तू वर देता, कितना भोला भाला है, भक्त मैं तेरा भोले, मुझसे क्यों रूठा मतवाला है, अलख जगाऊ मैं तो तेरा, भूतेश्वर दिन रात रे, भोले का जयकारा लगा ले, भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
प्रेम से बोलो जय बम भोले, मिल कर बोलो जय बम भोले, सारे बोलो जय बम भोले, अरे फिर से बोलो जय बम भोले।
कंठ नाग की माला, धारे शीश गंगाधारी, तू ब्रह्माण्ड का स्वामी भोले, तेरी महिमा न्यारी, सृजन करता तू देवेश्वर, तू ही पर्लयंकारी, भोले का जयकारा लगा ले, भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
प्रेम से बोलो जय बम भोले, मिल कर बोलो जय बम भोले, सारे बोलो जय बम भोले, अरे फिर से बोलो जय बम भोले।
सब की बिगड़ी बनाने वाले, मेरे भी काज संवारो, गिर गया विकट मुसीबत में, हे शिव मुझे उबारो, मिली ना तेरी जो अनुकम्पा, दे दूंगा मैं जान रे, भोले का जयकारा लगा ले, भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
भोले का जय कारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे, भोले का जयकारा लगा ले, जय कारा लगा ले, तू नसीबा जगा ले रे।
भोले का जयकारा I Bhole Ka Jaikara I VIKRANT MATHUR I New Shiv Bhajan I Full Audio Song
Shiv Bhajan: Bhole Ka Jaikara Singer: Vikrant Mathur Music Director: Dilip Sen, Sameer Sen Lyricist: Shardul Rathod Album: Bhole Ka Jaikara