Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
इस छवि को भर कर नयनन में, इस छवि को भर कर नयनन में, अन्तर के पट खोल, ओ रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल।
अपनी वाणी में अमृत घोल, अपनी वाणी में अमृत घोल, ओ रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल।
बिन राधा नहीं सजे बिहारी,
बिन राधा नहीं मिले बनवारी, बिन राधा नहीं सजे बिहारी, बिन राधा नहीं मिले बनवारी, इनके चरण पकड़ ले नादां इनके चरण पकड़ ले नादान भटक न दर दर डोल ओ रसना राधे राधे बोल रसना राधे राधे बोल।
अपनी वाणी में अमृत घोल, अपनी वाणी में अमृत घोल, ओ रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल, राधे बोल, राधे बोल, राधे, राधे, राधे, राधे,
ये बोल बड़े अनमोल, ओ रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल, रसना राधे राधे बोल,
अपनी वाणी में अमृत घोल, अपनी वाणी में अमृत घोल, ओ रसना राधे राधे बोल। ये बोल बड़े अनमोल, ओ रसना राधे राधे बोल।