आएगा जाने कब वो दिन बैठेंगे तेरे द्वार पर भजन

आएगा जाने कब वो दिन बैठेंगे तेरे द्वार पर भजन

आएगा जाने कब वो दिन,
बैठेंगे तेरे द्वार पर,
भजनों को हम सुनाएंगे,
बाबा मेरी विनती सुनो,
जाना न हाथ छोड़ कर,
तुमको ही हम बुलाएंगे।।

तरस गई मेरी नजर,
दर्शन को तेरे सांवरे,
दीवाना दिल मचल रहा,
कहते हैं लोग बावरे,
आएगा जाने कब वो दिन,
बैठेंगे तेरे द्वार पर,
भजनों को हम सुनाएंगे।।

क्या भेंट दें तुमको सांवरे,
देने को न कुछ भी पास है,
तेरे लिए बना लिया,
एक आंसुओं का हार है,
आएगा जाने कब वो दिन,
बैठेंगे तेरे द्वार पर,
भजनों को हम सुनाएंगे।।

कुछ पास में अब हो न हो,
लब पे तेरा नाम आए सदा,
सुनकर यही दुनिया कहे,
प्रिंस हुआ तेरा बावरा,
बाबा सुनो कहे सत्य ये,
चरणों में तेरे रहना सदा,
ज्योति की अर्जी है अब मान लो,
पहुंचें वहां तुम हो जहां,
रहना वहां तुम हो जहां,
आएगा जाने कब वो दिन,
बैठेंगे तेरे द्वार पर,
भजनों को हम सुनाएंगे।।

आएगा जाने कब वो दिन,
बैठेंगे तेरे द्वार पर,
भजनों को हम सुनाएंगे,
बाबा मेरी विनती सुनो,
जाना न हाथ छोड़ कर,
तुमको ही हम बुलाएंगे।।



फिल्म तर्ज- Jaane Kahan Gaye wo Din #bhajan आयेगा जाने कब वो दिन,बैठेंगे तेरे द्वार पर

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भजन संगीत एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर भगवान के भजनों का किया जाने वाला एक प्रयास हैं यहां पर आप कभी भी आ करके साथ में बैठकर भगवान का भजन कर सकते है और जब कभी भी और जहा भी चाहे अपने गाए हुए भजनों का रसमय आनंद ले सकते हैं यहां पर जमीन से जुड़े कलाकारों का उत्साह वीडियो को देख कर लाइक करके और अपने दोस्त परिवार के लोगो के बीच शेयर करके बढ़ा सकते है
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post