बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, तेरी चौखट की सेवा, बाबा दिन रात करूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
हर हारा हुआ प्राणी,
जब तुझको पुकारेगा, फिर उनको जिताने को, तू दौड़ा आयेगा, ना छाले पड़े तुझको, पैरो की जुती बनूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
बाबा जब सज धज कर, नीले पे विराजेगा, दरबार में हर प्रेमी, तब तुझको निहारेगा, पसंद जो तुझको मैं,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
वो पोशाक बनूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
हर सांझ सवेरे मैं, तुझे भोग लगाऊंगा, अगर थक जायेगा तू, तेरे चरण दबाऊंगा, चलाये सतीश को, मैं वैसे ही चलूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, तेरी चौखट की सेवा, बाबा दिन रात करूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं, तेरी चौखट की सेवा, बाबा दिन रात करूं, बाबा मैं हर जन्म, तेरा ही दास बनूं।
बाबा मैं हर जनम तेरा ही दास बनू | Khatu Shyam Bhajan 2020 | New Khatu Shyam Bhajan
Album - Baba Main Har Janam Song - Baba Main Har Janam Singer - Krishna Pradhan Music - Suresh Jal Lyrics - Satish Aggarwal Label - Vianet Media Sub Label - Saawariya