है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा।
जब नरसी ने बुलाया था, तुम दौड़ के आये थे,
कर्मा का खिचड़ा खा बाबा, तुम भोग लगाये थे, विश्वास मुझे है श्याम, तू पार लगायेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा।
जब द्रोपदी पे विपदा आई,
Geetika Sharma Bhajan Lyrics Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तूने आके लाज बचाई, मीरा की विष की प्याली, पल में अमृत बनाई, जग हो जाये बैरी, श्याम तू आन बचायेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा।
मेरी किस्मत तुझसे है बाबा, तुझपे ही भरोसा है,
सब सोंप दिया तुझको बाबा, जो कुछ भी जैसा है, गीतिका के जीवन में श्याम, तू खुशियां लायेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा।
है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा, है यकीन मुझको, सांवरिया आयेगा, आकर के बाबा श्याम, मुझे गले लगायेगा।
एक बार अभी सुनें | खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन | New Krishna Bhajan | Latest Khatu Shyam Bhajan