बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार

बाबा तेरा मेरा प्यार कम होवे ना सरकार

बाबा तेरा मेरा प्यार,
कम होवे ना सरकार,
बोले कुछ भी चाहे जमाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरे नाम से,
हुआ मेरा नाम है,
तू ही मेरी सुबह बाबा,
तू ही मेरी शाम है,
बाबा बने मेरे काम,
श्याम आगे तेरे धाम,
मुझे यूं ही श्याम निभाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।

लाड मेरे बाबा तुम,
मुझ से लड़ाये है,
जब भी पुकारू,
तू दौडा दौडा आए है,
मेरी सुनता पुकार,
मेरे प्यारे लखदातार,
तेरे चरणों में मेरा ठिकाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।

चलता रहूं मैं,
चलाते रहना श्याम जी,
सेवा तो अपनी,
कराते रहना श्याम जी,
गाये मुकेश यह भजन,
लागी तेरी ही लगन,
राजू नेह से श्याम दिखाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।

बाबा तेरा मेरा प्यार,
कम होवे ना सरकार,
बोले कुछ भी चाहे जमाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
बाबा तेरा मेरा प्यार,
कम होवे ना सरकार,
बोले कुछ भी चाहे जमाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।
बाबा तेरा मेरा प्यार,
कम होवे ना सरकार,
बोले कुछ भी चाहे जमाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे,
मैं तो श्याम हूं तेरा दीवाना रे।


बाबा तेरा मेरा प्यार - Baba Tera Mera Pyar - Mukesh Sharma Sawariya - 2023 Shyam Bhajan

Next Post Previous Post