भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

भोला भाला मुखड़ा है चाल मतवाली

भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली,
अपने भक्तों की बाबा,
करे रखवाली,
लाखो दीवानों को,
संभालने वो आया है,
वो देखो वो देखो,
श्याम बाबा,
नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली।

अरे श्याम पे भरोसा कर,
जब तू आया है,
याद रख श्याम की,
नजर में भी आया है,
दिल से पुकार,
दर्शन देने आया है,
वो देखो वो देखो,
श्याम बाबा,
नीले चढ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली।

अरे कभी भी स्वयं को,
अकेला मत समझना,
पास खड़ा है तेरे,
श्याम सलोना,
जैसी इच्छा लेके आया,
वैसा ही फल पाया है,
वो देखो वो देखो,
श्याम बाबा,
नीले चढ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली।

हर इक भक्त की,
खबर रखता है,
उसे देगा श्याम जो,
सबर रखता है,
वो देखो वो देखो,
श्याम बाबा,
नीले चढ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली।
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली,
अपने भक्तों की बाबा,
करे रखवाली,
लाखो दीवानों को,
संभालने वो आया है,
वो देखो वो देखो,
श्याम बाबा,
नीले चढ़ आया है,
भोला भाला मुखड़ा है,
चाल मतवाली।


Bhola Bhala Mukhda Hai Chal Matwali | "Khatu Shyam Bhajan " | Pappu Sharma Live | Devotional Song

Next Post Previous Post