भोले का ले ले नाम तू शंकर का ले ले नाम

भोले का ले ले नाम तू शंकर का ले ले नाम

भोले का ले ले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू,
दुखो भरी ज़िंदगी में चाहे जो आराम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू।

काँटों भरी राहो में भी फूल खिल जायेंगे,
मन के अंधेरों में उजाले मिल जायेंगे,
सुख के भण्डार भी पायेगा, बिना धाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू।

जग से ना हारेगा, ना हाथ पसारेगा,
सच्चे दिल से तू उसे जब भी पुकारेगा,
अंग संग पाएगा भोले को सुबहो शाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू।

ज़िंदगी की डोर तू उसी के हाथो छोड़ दे,
तार मन की वीणा के उसी के संग जोड़ दे,
किया कर अरदास नित उठ प्रणाम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू।
भोले का ले ले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू,
दुखो भरी ज़िंदगी में चाहे जो आराम तू,
भोले का लेले नाम तू शंकर का ले ले नाम तू।




भोले का ले ले नाम तू | Bhole Ka Le Le Naam Tu | Lord Shiva Bhajan | by केशव शर्मा | HD Song
Next Post Previous Post