हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा

हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा

 
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा लिरिक्स Hawa Me Udaga jaye Lyrics

अंजलि का लाला,
बड़ा मतवाला,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा,
अंजलि का लाला,
बड़ा मतवाला,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा।

एक दिन देखा,
मैंने अवधपुरी में,
अवधपुरी में रामा,
अवधपुरी में,
राम की लगन लगायी रे,
मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
मेरा राम दुलारा।

एक दिन देखा मैंने,
सुमिरो पर्वत पे,
सुमिरो पर्वत पे रामा,
सुमिरो पर्वत पे,  
संजीवन बूटी लाये,
रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
मेरा राम दुलारा।

एक दिन देखा,
मैंने लंका पुरी में,
लंकापुरी में रामा,
लंकापुरी में,
सोने की लंका जलाये,
रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
मेरा राम दुलारा।

एक दिन देखा मैंने,
आकाशपुरी में,
आकाशपुरी में रामा,
आकाशपुरी में,
सूरज को निगल जो डाले,
रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
मेरा राम दुलारा।

अंजलि का लाला,
बड़ा मतवाला,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा,
अंजलि का लाला,
बड़ा मतवाला,
हवा में उड़ता जाये,
रे मेरा राम दुलारा।
 

||अंजलि का लाला बड़ा मतवाला हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा ||latest hanumaan bhajan

हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा
अंजलि का लाला बड़ा मतवाला
हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post