भोले रे तेरी बम बम बोले बोले है संसार
भोले रे तेरी बम बम बोले,
बोले है संसार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
डमरू बजावे त्रिशूल धारी,
भंगिया पी गयो भोले सारी,
भुतनाथ महाकाल है भोले,
करते हैं उद्धार,
ॐ नमःशिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
नन्दी की करते असवारी,
तेरा नाम है बड़ा गुणकारी,
शिव शम्भू या भोले बोलो,
सब की सुने पुकार,
ॐ नमःशिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
भस्म रमा भोले तांडव नाचे,
छम छम घुघर बाजे,
धरा आसमान दोनो ही डोले,
सुन कर तेरी हुंकार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
सिर पे गंगा मस्त मलंगा,
गले मे तेरे सोहे नाग भुजंगा,
खाजुवाले का मामराज बोले,
तेरी जय जयकार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
भोले रे तेरी बम बम बोले,
बोले है संसार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय। भोले रे तेरी बम बम बोले,
बोले है संसार,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
BAM BAM BHOLE || MAMRAJ LOHRA SIV HIT BHAJAN// FULL HD 4K
New siv bhajan
Singer mamraj lohra
lyrics mamraj lohra
music Mandy mind
leble DmS bro's
cemra. Anil, Rajesh, mahesh
actors sonu barwal, samir Malia,mahender,jasi Singh, Sonu megwal ,Pala ram
Mekup Dolt hathwal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं