भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है।
हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती,
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है।
मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया,
तुमको जब भी पुकारा अपने ही पास पाया,
मुझपे एहशान तेरा भोले जो बेशुमार है
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है।
मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया,
कहता है पवन की पेढा बड़ा उपकार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है।भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है,
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है।
भोले तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है | Bhole Tere Hi Bharose Mera Pariwar Hai | Upasana Mehta Bhajan
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)