हारे का तू है सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये, हारे का तू है, सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये।
हमे अपनी आँखों से, दूर नहीं करना, हम रो पड़ेंगे, मजबूर नहीं करना, अपनों के सताये है, तेरी शरण में आये है, हारे का तू है, सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
हम है कितने हारे, परछाई कह रही है, आँखों से दिल की, सच्चाई बह रही है, ये नीर जो बहता है, रो रो के कहता है, हारे का तू है, सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहाँ जाये।
कितना भी हमपे, हँसे ये जमाना, संजू कन्हैया से, नाता है पुराना, संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में, हारे का तू है, सहारा सांवरे, हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे, नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये।
हारे का तू है सहारा साँवरे | Haare Ka Tu Hai Sahara Sanware | Upasana Mehta Bhajan | Khatu Bhajan |