बोल गौरा बोल तुझको क्या चाहिये
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये,
क्या चाहिये गौरा,
क्या चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
ना भोले तेरे महल अटारी,
ताना मारे लक्ष्मी,
हम को तो भोले जी,
एक महल चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
ना भोले तेरे लहंगा,
साड़ी ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो भोले जी,
लाल चुनरी चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
ना भोले तेरे बैड रजैया,
ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो रजैया,
मखमल वाली चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
ना भोले तेरे हीरा,
मोती ताना मारे लक्ष्मी,
हम को तो भोले,
जी एक हार चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
ना भोले तेरे घोड़ा,
गाड़ी ताना मारे लक्ष्मी,
हमको तो भोले जी,
एक कार चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये,
क्या चाहिये गौरा,
क्या चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये,
बोल गौरा बोल,
तुझको क्या चाहिये।
BOL GAURA BOL TUJE KYA CHAIYE
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)