हरि ॐ की तू माला क्यों ना फेरे लिरिक्स Hari Om Ki Mala Lyrics, Hari Om Ki Mala Kyo Na Phere
हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ, हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ।
वो भोला भंडारी है, भक्तों का प्रतिपाला, निर्धन के मन वास करे,
श्रष्टि रचाने वाला, क्यों भुला है काल को तेरे, हरी ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे।
जो इन पे विश्वाश करे, पूरी करे वो आशा, कभी ना उसको निराश करे, कभी ना राखत पयासा, भंडार भरे वो तेरे, हरी ॐ की तू माला, क्यों न फेरे।
बहुत बड़ा वो दानी है, पार्वती का प्यारा,
Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
निर्धन को है धनी करे, जो सब कुछ है वारा, माला फेरो नित शाम सवेरे, हरी ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे।
एक बार जो ॐ कहे, पापों से छूट जाये, उसके सिर पे हाथ धरे, भक्ति मुक्ति पाये, काटे जन्म जन्म के फेरे, हरी ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे।
सच्चे मन से ध्यान धरे,
वो है शिव को प्यारा, झूठ कपट का त्याग करो, आ जाये डमरू वाला, रहे कदम कदम संग तेरे, हरी ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे।
हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ, हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ।
हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ, हरि ॐ की तू माला, क्यों ना फेरे, मिट जायेगे सब दुख तेरे, हरी ॐ हरी ॐ।
Hari Om Ki Tu Mala क्यूँ ना फेरे Sanjay Mittal Latest Shiv Bhajan Sci
Album Name: Om Hari Om Singer Name: Sanjay Mittal Song : Hari Om Ki Tu Mala क्यूँ ना फेरे Writter: Sanju Sharma ,Gopal Ji, Tarachand Ji,Damodar Ji, Sunil , Shyam Aggarwal Music : Dipankar Saha Directing: Shyam Agarwal