छोड़ के तेरा धाम बाबा श्याम मैं नहीं जाना

छोड़ के तेरा धाम बाबा श्याम मैं नहीं जाना

नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं नहीं जाना,
नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं, नहीं जाना,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं नहीं जाना,
नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं, नहीं जाना

छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जो सोचूं मैं जाने की तो,
दिल मेरा तड़पता है,
अंखियां मेरी नीर बहायें,
मन का पंछी ये कहता है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जब पुछु निशान तो,
कइयों निशान दिखते है ,
लहरा कर बलखाकर,
मस्ती में ये कहते है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

दर्शन करने जाऊँ जब भी,
भक्तों का रैला दिखता है,
उनके जयकारे और भजन,
बाबा को रिझाकर कहते है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जब बंटता है चूरमा,
खाटू का कण कण कहता है,
हवा यहां पर सर सर बहकर,
मिट्टी उड़ उड़ कहती है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जो देखूं बाबा का चेहरा,
श्याम नशा छा जाता है,
रोम रोम थिरक थिरक कर,
मस्ती में ये कहता है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

होले होले चंवर ढुलावे तो,
मन में ख्याल आ जाये,
छोड़ के बाबुल का घर,
पिया के घर नहीं जाना रे,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जो देखूं अंखियां उसकी,
पाँव नहीं उठते मेरे,
सांसे कुछ थम सी जाती है,
दिल भी कुछ कुछ कहता है,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।

जो लोटूं खाटू से घर,
मेरा बाबा रोता है ,
अंखियां उसकी कल कल रोये,
हाथ पकड़ ये कहता है,
छोड़ के मेरा धाम,
ओ पूजा उपाध्याय,
आज नहीं जाना रे।

नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं नहीं जाना,
नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं, नहीं जाना,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।
नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं नहीं जाना,
नहीं जाना मैं नहीं जाना मैं,
नहीं जाना मैं, नहीं जाना,
छोड़ के तेरा धाम,
ओ बाबा श्याम,
मैं नहीं जाना रे।



ChhodKe Tera Dhaam O Baba Shyam ( छोड़ के तेरा धाम ओ बाबा श्याम ) | Pooja Upadhyay

Next Post Previous Post