चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ, चढ़ाऊं लोटा जल भर के, पहना वचन मांगा मां सीता ने, मुझे मिली कौशल्या जैसी सास, ससुर राजा दशरथ से, चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ,
चढ़ाऊं लोटा जल भर के।
दूसरा वचन माँगा माँ सिया ने, मुझे मिले भोले जैसे जेठ, जेठानी गौरा मैया सी, चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ, चढ़ाऊँ लोटा जल भर के।
तीसरा वचन माँगा माँ सीता ने,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मुझे मिले पति श्री राम, देवर लक्ष्मण जैसे, चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ, चढ़ाऊँ लोटा जल भर के।
चौथा वचन माँगा माँ सीता ने, मुझे मिले भक्त हनुमान, पुत्र अंजनी लाल जैसे, चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ,
चढ़ाऊँ लोटा जल भर के।
चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ, चढ़ाऊं लोटा जल भर के, पहना वचन मांगा मां सीता ने, मुझे मिली कौशल्या जैसी सास, ससुर राजा दशरथ से, चिकनी मिट्टी से बनाये भोलेनाथ, चढ़ाऊं लोटा जल भर के।
फाल्गुन मेले के उपलक्ष्य पर बाबा श्याम का भजन | Shyam Bachate Laaj | श्याम बचाते लाज~Sameer Gulati
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.