बाबा मेरे भोले मेरे, भर दो झोली दाता मेरे, आ जाओ आ जाओ आ जाओ, उज्जैन के राजा, तुमको आना पड़ेगा,
भक्तों को दर्शन दिखाना पड़ेगा।
महाकाल नगरी है बड़ी निराली, जो भी जाता है आता ना खाली, तेरा सहारा हमें तेरा सहारा है, भक्तों की किस्मत को, तूने संवारा है, आ जाओ आ जाओ आ जाओ, उज्जैन के राजा तुमको, आना पड़ेगा, भक्तों को दर्शन, दिखाना पड़ेगा।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
जब भी संकट आया है भारी, तूने सबकी बिगड़ी संवारी, तेरा ही नाम सुनके, दर पर तेरे आया हूं, तेरे दर्शन की आस, मन में लाया हूं, आ जाओ आ जाओ आ जाओ, उज्जैन के राजा तुमको, आना पड़ेगा, भक्तों को दर्शन, दिखाना पड़ेगा।
बाबा मेरे भोले मेरे,
भर दो झोली दाता मेरे, आ जाओ आ जाओ, आ जाओ, उज्जैन के राजा तुमको, आना पड़ेगा, भक्तों को दर्शन, दिखाना पड़ेगा।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।