गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया Goura Ji Ko Bhole Ka Yogi

गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया Goura Ji Ko Bhole Ka Yogi

गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया लिरिक्सGoura Ji Ko Bhole Ka Yogi Lyrics

गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
इसीलिए तप करके, भोलेनाथ को पाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
कैलाश पर्वत पे,शिव जी का बसेरा है
शिव जी के चरणों में,गौरा माँ का डेरा है
शिव शक्ति बन करके, इन लीला को रचाया है
गौरा माँ को भोले का, योगी रूप सुहाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
मेरे भोले शिव जैसा, देव ना कोई दूजा
पार्वती माँ इनकी, दिन रात करे पूजा
हर युग में शिव जी का, देखो साथ निभाया है
गौरा माँ को भोले का, योगी रूप सुहाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
देवों के देव है ये, महाकाल महादेवा
गणेश और कार्तिक जी, इनकी करे सेवा
नंदी भ्रंगी शिवगण ने, जयकारा लगाया है
गौरा माँ को भोले का, योगी रूप सुहाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
इक लौटा जल जो भी, शिव लिंग पे चढ़ाता है
मन की मुरादे सारी, शिव मंदिर से पाता है
अपने सब भक्तो को, भव पार लगाया है
गौरा माँ को भोले का, योगी रूप सुहाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है
गौरा जी को भोले का, योगी रूप सुहाया है
इसीलिए तप करके,भोलेनाथ को पाया है
गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है



सोमवार का बहुत प्यार शिव भजन :गौरा जी को भोले का योगी रूप सुहाया है : Gaura Ji Ko Bhole Ka

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें