डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजिये लिरिक्स Dakiya Ja Re Shyam Lyrics

डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजिये लिरिक्स Dakiya Ja Re Shyam Lyrics, Dakiya Ja Re Shyam Ne Sandesho Dijiye

 
डाकिया जा रे श्याम ने संदेशो दीजिये लिरिक्स Dakiya Ja Re Shyam Lyrics

डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये,
श्याम ने जाय कहे दिज्ये,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

कोन से गांव थारो,
श्याम बसो है,
इतना म्हाणे बता दे,
सेवक रे,
अगर तेरे पास है,
कोई निशानी,
म्हाने तू दिखला दे,
किया जाँऊगा पहचान,
मैं हूं छोरो अनजान,
किया श्याम सु होसी मिलन,
खाटू में है,
श्याम जी को मंदिर,
शिखर ध्वजा लहरावे,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

ड्योडी पर हनुमान बिराजे,
सेवक चवर ढूलावे,
बन के नौबत बाजे,
गूंजे हरदम जय जय कार,
सज धज बैठो है श्याम साजन,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

पहुंच गया दरबार,
श्याम के बोलन लाग्या सन्देश,
बाबा ओ,
बन बेठ्यो कद श्याम दीवानो,
कुछ ना रयो अंदेशों,
आखड़ले सो बरसे धार,
जाइये सावन के फुहार,
देख सावरिया बोलियों यह वचन,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

कहे दीजिये तू जाये सेवक ने,
तेरो बुलावो आ सी,
सेवक रे,
सब के आस पुरहु तो,
तू कइया रहे पाछी,
तेरे सारे जाणू हूं बात,
पूरी करस्यु मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानी कदम,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

चिठ्ठी आई है आई है,
चिट्ठी आई है खाटू से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद,
मेरे श्याम धनी की आज,
भक्त की याद सताई है,
चिट्ठी आई है आई है,
चिट्ठी आई है,
खाटू से चिट्ठी आई है।

सुन संदेशो सांवरिया को,
मनाड़ो घणो हर्षायो,
बाबा ओ,
बंध गया पाँव में घुघरिया सा,
मन को मोरयो गया,
म्हारा श्याम बाबो दिलदार हो,
जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है कमल किशन,  
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये,
श्याम ने जाय कहे दिज्ये,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये,
श्याम ने जाय कहे दिज्ये,
भगत थारे दर्शन ने तरसे,
डाकिया जा रे,
श्याम ने संदेशो दीजिये।

डाकिया जा रे || Superhit Krishna Bhajan || Sanjay Mittal || Devotional Song 2016 || Saawariya Music

Album - Akhada Baba Shyam Ka
Song - Dakiya Ja re
Singer - Sanjay Mittal
Music - Chauhan
Lyrics - Sanjay Mittal
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url