तेरे रहते ये झोली, क्यों खाली है माँ, तू तो ममता, लुटाने वाली है माँ, तेरे रहते ये झोली, क्यों खाली है माँ, तू तो ममता, लुटाने वाली है माँ।
तेरे भंडार में ना कमी कोई है, मेरे किस्मत ना जाने कहाँ सोई है, तेरी हर बात जग से निराली है मां, तू तो ममता लुटाने वाली हैं मां।
बड़ी मुशिकल से पाया तेरा द्वार है, यु तो कहने को अपना ये संसार है, तेरी चौखट खड़ा एक सवाली है मां, तू तो ममता लुटाने वाली है मां।
मेरी झोली भरेगी इसी द्वार पे, बड़ा विश्वास है माँ तेरे प्यार पे, मेरी बगिया की, तू ही तो माली है माँ, तू तो ममता लुटाने वाली हैं माँ।
तेरे रहते ये झोली, क्यों खाली है माँ, तू तो ममता, लुटाने वाली है माँ, तेरे रहते ये झोली, क्यों खाली है माँ, तू तो ममता, लुटाने वाली है माँ।
नवरात्रि भजन | तू तो ममता लुटाने वाली हैं माँ | Mata Bhajan | Navratri Bhajan | Kajal Malik
Title ▹ Tu To Mamta Lutane Wali Hai Maa Artist ▹ Priyanka Singer ▹Kajal Malik Music ▹ Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹ Traditional Editing ▹ Max Ranga Cameraman ▹Gulshan Bawa Label ▹Geet Mithass